Sunday, September 23, 2018

News 18 Exclusive: रोहित शर्मा ने दिखाया कप्तानी का दम

रोहित शर्मा मैच दर मैच अपने आपको कप्तान के तौर पर निखार रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने शांत अंदाज में बल्लेबाजी की उससे एक बात का पता पहली बार चला कि रोहित गंभीर भी हैं. इस दौरान वह टीम को बिना आउट हुए जिताकर लौटने को लेकर आमादा नजर आए. रोहित ने 104 गेंदों में 83 रनों की पारी के दौरान तीन छक्के जरूर लगाए लेकिन इस दौरान कोई भी ऊल जुलूल स्ट्रोक नहीं खेला. जिससे उन्हें या उनकी टीम को परेशानी नहीं उठानी पड़ती. रोहित पहले से ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस को तीन खिताब जितवाकर अपनी कप्तानी का रंग जमा चुके हैं. ऐसे में क्या रोहित टीम इंडिया के लिए कप्तानी के एक बड़े विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं? इसका जायजा ले रहे हैं न्यूज18 के स्पोर्ट्स एडिटर विमल कुमार दुबई से.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2QTC94X

No comments:

Post a Comment

Akshay Shinde News: बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी अक्षय शिंदे के अंतिम संस्कार में हंगामा, गुस्साए लोगों ने पाट दी कब्र

Badlapur Akshay Shinde News: बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे के अंतिम संस्कार के दौरान महाराष्ट्र के बदलापुर में आज जमकर हंगामा हु...